-->
HAPUR NEWS : शिवपुरी,श्रीनगर, त्यागी नगर, चाहकमाल, पिलखुवा, सिंभावली, गढ़मुक्तेश्वर आदि क्षेत्रों मैं 91 कोरोना संक्रमित मिलने से कोरोना का बढा कहर

HAPUR NEWS : शिवपुरी,श्रीनगर, त्यागी नगर, चाहकमाल, पिलखुवा, सिंभावली, गढ़मुक्तेश्वर आदि क्षेत्रों मैं 91 कोरोना संक्रमित मिलने से कोरोना का बढा कहर

 कोरोना का बढ़ा कहर आज मिले 91 मरीज 23 हुये रिकवर, एक्टिव कुल संख्या हुई 319
हापुड न्यूज संवाददाता सुनील कुमार
हापुड । 
हापुड न्यूज संवाददाता 
हापुड(लोकेश बंसल) । कोरोना संक्रमण महामारी ने एक बार फिर से जनपद में अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है लगातार इस सप्ताह में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से जहां कल मरीजों की संख्या 242 हो गई थी तो वही आज जनपद में 91 नये पॉजिटिव मरीज मिलने तथा 23 रिकवर होने से एक्टिव पॉजिटिव  संख्या बढ़कर 319 हो गई है। जबकि बताया जा रहा है कि 23 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है।  जिसके चलते एक्टिव पॉजिटिव कुल 319 रहे । जिनका स्वास्थ्य विभाग द्वारा कड़ी सतर्कता के साथ उपचार किया जा रहा है।
स्वास्थ विभाग ने बताया कि एक मधुबन कॉलोनी एक गंगा विहार दो त्यागी नगर 5 सीएमओऑफिस, 15 शिवपुरी, एक चाह कमाल, 1 हापुड, 1 चमरी 2 अशोक कॉलोनी, 2 प्रीतविहार,1शास्त्री नगर, 1 गढ़ रोड, 1 निजामपुर, 1 sims, 1 माता मौहल्ला, 1 रेवतीकुंज, 1 पटेल नगर, 1 दौलतपुरा, 2 गांव दादरी, 1 कृष्णानगर, 1 संजय विहार, 2 दस्तोई, 1 भोवपुर, 1 कैम्प आफिस, 1 उपेड़ा, 2 गढ़, 1 पूठा हुसैनपुर, 1 श्यामपुर मार्ग, 1 न्यू भीमनगर, 1 आवास विकास, 1 सर्वोदय कॉलोनी, 1 drdo आफिस पिलखुवा, 1 पटेल नगर, 1 एफ सी आई कॉलोनी, 2 आदर्शनगर कोलोनी मोदीनगर रोड हापुड, 1 गांव मंसूरपुर, 3 चन्द्रलोक कॉलोनी, 1 गढ़ी पिलखुवा, 7 श्रीनगर, 1 ग्राम असौड़ा, 4 अशोक कॉलोनी, 1 देवलोक कॉलोनी, 1 काशीनाथ नगर, 1 फ्रीगंज रोड, 1 गिरधरपुर, 1 चमरी, 1 अर्जुन नगर, 1 शिवगढ़ी, 1 पुलिस लाइन, 2  सिम्भावली शुगर मिल, 1 स्याना सिंभावली, 1 शेखपुर, 1 काकौड़ी, 1 नेहरू कॉलोनी इस प्रकार कुल 91 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं जबकि 5 तारीख में संक्रमित आए 23 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है इस प्रकार कुल अब जनपद में एक्टिव केस 319 शेष है।

हापुड़ न्यूज़ दैनिक समाचार पत्र सभी जनपद वासी प्रदेशवासियों एवं देशवासियों के साथ साथ अपने सभी पाठकों से अनुरोध करता है कि लगातार बढ़ती कोरोना महामारी से देश प्रदेश एवं जनपद को सुरक्षित बचाए रखने के साथ-साथ अपने परिवार को सुरक्षित बचाए रखने के लिए कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करें मास्क लगाकर रखें, बहुत आवश्यकता पड़ने पर ही घर से बाहर निकले, भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में जाने से बचे और सोशल डिस्टेंसिंग का लगातार पालन करते रहे, समय-समय पर हाथ धोते रहें, पानी ना होने की स्थिति में सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें। टीकाकरण अवश्य कराये क्योकि टीकाकरण ही जीवन को सुरक्षित बचाये रखने में कारगर साबित हो रहा है।

कोरोना संक्रमण कोई भयंकर बीमारी नहीं सिर्फ सावधानी के साथ रहते हुए इस को हराया जाना बड़ा ही आसान है देश प्रदेश जनपद की सुरक्षा के लिए सावधान रहें।

1 Response to "HAPUR NEWS : शिवपुरी,श्रीनगर, त्यागी नगर, चाहकमाल, पिलखुवा, सिंभावली, गढ़मुक्तेश्वर आदि क्षेत्रों मैं 91 कोरोना संक्रमित मिलने से कोरोना का बढा कहर"

  1. Lucky Club - Live Casino site
    Lucky Club, a new online casino, is the online casino of betting enthusiasts who love playing 카지노사이트luckclub casino games and casino games. They are passionate about  Rating: 3.5 · ‎23 votes

    जवाब देंहटाएं

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article