
HAPUR NEWS : दिनेश गुर्जर बने प्रदेश कार्यकारिणी के प्रदेश सचिव
दिनेश गुर्जर बने प्रदेश कार्यकारिणी के प्रदेश सचिव
हापुड़ न्यूज संवाददाता संवाददाता संजू सैनी
गुलावठी। उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं। आगामी चुनावों को देखते हुए सभी पार्टी अपने पदाधिकारियों के पदभार में उठापटक कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी भी आगामी 2022 विधानसभा चुनावों में किसी भी तरह से जीत निश्चित करना चाहती है। पदाधिकारियों की उठापटक के तहत समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष एवं समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव दिनेश गुर्जर को पार्टी के प्रति निष्ठा, लग्न ,कर्मठता एवं सक्रियता से प्रभावित होकर उत्तर प्रदेश राज्य की कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
उत्तर प्रदेश राज्य की कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी मिलने पर दिनेश गुर्जर ने सुप्रीमो सहित शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है। दिनेश गुर्जर ने कहा कि पूर्व की भांति वह पार्टी के प्रति पूरी लगन एवं कर्मठता से कार्य करते रहेंगे तथा शीर्ष नेतृत्व द्वारा दिए गए नए दायित्व का पूर्ण ईमानदारी एवं जिम्मेदारी के साथ निर्वाहन करते हुए समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए जमीनी स्तर पर लगाकर कार्य करेंगे। उन्होंने कहा प्रदेश की जनता परिवर्तन चाहती है। आगामी 2022 विधानसभा चुनाव में सुप्रीमो अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा रिकॉर्ड तोड़ जीत के साथ एक बार फिर उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएगी।
0 Response to "HAPUR NEWS : दिनेश गुर्जर बने प्रदेश कार्यकारिणी के प्रदेश सचिव"
एक टिप्पणी भेजें