
HAPUR NEWS : होमगार्ड पर बेटी बेचने के आरोप के साथ पीड़ित दर दर की ठोकर खाने को मजबूर
होमगार्ड पर बेटी बेचने के आरोप के साथ पीड़ित दर दर की ठोकर खाने को मजबूर
हापुड न्यूज संवाददाता
हापुड़(लोकेश बंसल) थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र निवासी रोहित पुत्र अमर वीर सिंह अपनी पत्नी की गायब हो जाने पर अपने ससुरालियों द्वारा उसे बेचे जाने का आरोप लगाते हुए उसकी बरामदगी के लिए दर दर की ठोकर खाते हुए न्याय की आस में भटक रहा है।
अधिवक्ता अभिषेक आजाद ने बताया कि यातायात पुलिस में एक होमगार्ड जो कि थाना हाफिजपुर क्षेत्र के एक गांव का निवासी है ने अपनी पुत्री आयु करीब 25 वर्ष का विवाह 5 से 6 वर्ष पूर्व अलीगढ़ जनपद में किया था यहां से अपनी बेटी के साथ करीब 2 वर्ष बीत जाने पर आरोपी होमगार्ड अपनी बेटी को लाखों रुपए के माल के साथ अपने घर ले आया था और उसने अपनी बेटी को किठौर थाना क्षेत्र के नॉवेल में एक युवक के सुपुर्द कर दिया। यहां करीब डेढ़ से 2 वर्ष बेटी के रहने के बाद होमगार्ड लॉक डाउन का बहाना ले वर्ष 2021 में अपने घर ले आया था।
यहां से कुछ दिन होमगार्ड द्वारा अपने घर रखकर अपनी बेटी को थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के निवासी रोहित पुत्रम अरविंद से सौदाकर ₹30000 नगद लेकर तथा समस्त दान दहेज का सामान रोहित से खरीदारी करवा कर 4 समाज के संभ्रांत लोगों के बीच 19 जुलाई 2021 को उसके साथ विवाह संपन्न कर दिया विवाह के दौरान उसके द्वारा होमगार्ड के परिवार के सभी सदस्यों के कपड़े आदि भी दिलाई गए और तो और चप्पल चुराई की रशम के नाम पर ₹11000 भी नगद दिए थे परंतु 25 सितंबर 2021 कि सुबह जब उसकी पत्नी ने बीमारी का बहाना लेकर उपचार के लिए ले जाने की कहीं तो वह अपनी पत्नी को मय सवर्ण आभूषणों के तथा करीब 20 हजार की नगदी उपचार के उद्देश्य से लेकर हापुड़ आ गया यहां उसका पिता होमगार्ड यातायात पुलिस में होने के चलते तहसील चौराहे पर तैनात था यहां से उसकी पत्नी अर्थात होमगार्ड की बेटी भीड़ का सहारा लेकर अपने पिता से मिलने की बात कह उसकी बाइक से उतर गई तथा कुछ ही मिनटों में हॉस्पिटल पहुंचने की बात की है उसे हॉस्पिटल भेज दिया यहां वह लगातार अपनी पत्नी से फोन कर उसके पहुंचने की बात करता रहा परंतु उसकी पत्नी का कुछ ही देर बाद मोबाइल बंद हो गया। इसके बाद उसने अपने परिजनों को सूचना देकर जब अपने होमगार्ड ससुर को इस संबंध में अवगत कराया तो उन्होंने उसे कहा कि तुम अपनी पत्नी को रोक नहीं पाए वह तो भाग गई। इस दौरान उसके ससुर होमगार्ड में रोहित को उनके घर ऑफिस पहुंचने की बात कही और यहां से वह अपने ससुर के साथ थाना हापुड़ नगर कोतवाली पहुंचा और अपनी पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई। गुमशुदगी दर्ज करने के बाद जब पुलिस ने परिजनों से उनकी पत्नी के संबंध में जानकारी जुटाई तो उसके साथ एवं साली ने बताया कि उसकी पत्नी तो किठौर थाना क्षेत्र में है जिस पर वह पुलिस के साथ रात्रि में अपनी पत्नी की बहन को लेकर उसका घर देख कर आए। पुलिस द्वारा कार्यवाही किए जाने के बाद जब उन्होंने जानकारी जुटाई तो मालूम हुआ के बिना किसी शादी के उनकी पत्नी यहां रह रही है और यह तो अलीगढ़ से आने के बाद भी यहीं पर रही थी और किठौर वालों ने उसके परिवार को धन एवं भैस इत्यादि दिलाकर रखा गया है।
पीड़ित परिवार का कहना है कि जब पिता द्वारा अलीगढ़ से छुड़ाकर उसे किठौर में दे दिया गया था तो फिर उनके साथ शादी ही क्यों कराई यह उनके साथ शादी के नाम पर ठगी ही है इसके लिए उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायत प्रकोष्ठ में पुलिस अधीक्षक के ना मिलने पर शिकायत दर्ज की है।
पीड़ित के अधिवक्ता अभिषेक आजाद का कहना है कि अगर पुलिस ने यातायात में तैनात होमगार्ड के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं की तो वह न्यायालय का दरवाजा खटखटाते हुए पीड़ित को न्याय दिलाने का काम करेंगे।
0 Response to "HAPUR NEWS : होमगार्ड पर बेटी बेचने के आरोप के साथ पीड़ित दर दर की ठोकर खाने को मजबूर"
एक टिप्पणी भेजें