
HAPUR NEWS : डम्परों से रात होते ही बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में मिट्टी का अवैध खनन जोरो पर
डम्परों से रात होते ही बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में मिट्टी का अवैध खनन जोरो पर
हापुड न्यूज संवाददाता
बाबूगढ़ । थाना क्षेत्र के मुदाफरा पुलिस चौकी क्षेत्र में करीब 1000 मीटर की दूरी पर खुलेआम रात्रि में मिट्टी का अवैध खनन हो रहा है खनन माफिया बेखौफ दिखाई दे रहे हैं।
रात्रि में जब खनन स्थान पर जाकर खनन की मिट्टी लेकर निकल रहे डंपर चालक से बात की गई तो डंपर चालक किसी मंत्री के संबंध में होने के चलते खनन का कार्य किये जाने की बात स्वीकार कहता नजर आया है।
चालक का कहना है कि वह तो मजदूर है यह खनन कलवा नामक ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है उन्हें खनन की परमिशन या किसी भी प्रपत्र की कोई जानकारी नहीं होती बस उन्हें इतना पता है कि ठेकेदार के संबंध किसी बड़े मंत्री वंत्री से हैं।
अब देखने वाली बात यह है कि क्या कोई मंत्री इस प्रकार अवैध खनन का कार्य कराएगा या फिर मंत्री के नाम से अवैध खनन माफिया खनन का कार्य कर रहे हैं। या फिर पुलिस की मिलीभगत से खनन का कार्य हो रहा है यह तो सब पुलिस या प्रशासन की जांच का विषय है।
0 Response to "HAPUR NEWS : डम्परों से रात होते ही बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में मिट्टी का अवैध खनन जोरो पर"
एक टिप्पणी भेजें