
HAPUR NEWS : तेजरफ्तार केन्टर ने मारी मासूम को टक्कर मौके पर मौत
तेजरफ्तार कैंटर ने मारी 8 वर्षीय मासूम को टक्कर मौके पर मौत से सनसनी
हापुड न्यूज संवाददाता पंकज सैनी
हापुड । थाना देहात क्षेत्र के हापुड किठौर रोड पर स्थित ग्राम टियाला मन्दिर के पास ग्राम रसूलपुर से अपनी मामा के यहां भाई दौज के पर्व पर आई परी आयु करीब 8 वर्ष पुत्री संजीव कुमार को कैन्टर संख्या 15 बी टी 3746 ने जौरदार तेजरफ्तार के चलते अनियंत्रित होकर दूसरी दिशा में जाते हुए जौरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही मासूम के सिर में गंभीर चोट आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मासूम बच्चे की मौत की सूचना पर जहां गांव में कोहराम मच गया तो वही लोगों ने सड़क पर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही थाना देहात प्रभारी निरीक्षक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा लोगों को समझा-बुझाकर शांत करते हुए मृतका मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आवश्यक कार्यवाही में जुट गए। इस दौरान पुलिस ने कैंटर को अपने कब्जे में लेकर थाने भेज दिया।
बताया जा रहा है कि इस दौरान कुछ लोगों ने हंगामा करने का प्रयास किया जैसे थाना अध्यक्ष प्रभारी निरीक्षक की कार्यकुशलता नहीं समझा कर शांत कर दिया तथा हर संभव सहयोग का आश्वासन देते हुए आरोपी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
0 Response to "HAPUR NEWS : तेजरफ्तार केन्टर ने मारी मासूम को टक्कर मौके पर मौत"
एक टिप्पणी भेजें