
HAPUR NEWS : दो महीने बीतने पर भी प्लाईवुड व्यापारी के हत्यारोपी गिरफ्तार करने में पुलिस विफल
दो महीने बीतने पर भी प्लाईवुड व्यापारी के हत्यारोपी गिरफ्तार करने में पुलिस विफल
हापुड न्यूज संवाददाता
हापुड(लोकेश बंसल) । देहात थाना क्षेत्र के गढ़ रोड पर कर्ज के बोझ तले एक प्लाईवुड व्यापारी की मौत होने के दो महीने बाद भी पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। जिस कारण परिवार के लोग दहशत के साए में जी रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करने की आवाज बुलंद हुई हैं। पुलिस का दावा है कि सही विवेचना की जा रही है। जल्द ही इस मामले में पटापेक्ष किया जाएगा।
नगर के शिवपुरी इलाके में रहने वाले एक व्यापारी ने करीब दो महीने पहले गढ़ रोड पर स्थित गोदाम पर गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक के पिता ने शहर के कुछ व्यापारियों को नामजद कराया था। लेकिन दो महीने बीतने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से परिवार के लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है। परिजनों ने बताया कि आरोपियों द्वारा निरंतर फैसला करने का दवाब बनाया जा रहा है। ऐसा नहीं करने पर उन्हें तरह-तरह की धमकियां दी जा रही है।
देहात थाना प्रभारी एमके उपाध्याय का कहना है कि प्लाईवुड व्यापारी की मौत के मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है। जल्द ही इस मामले का पटापेक्ष कर दिया जाएगा।
0 Response to "HAPUR NEWS : दो महीने बीतने पर भी प्लाईवुड व्यापारी के हत्यारोपी गिरफ्तार करने में पुलिस विफल"
एक टिप्पणी भेजें