
HAPUR NEWS - राजीव आत्महत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी में पुलिस के हाथ खाली : आरोपी बेख़ौफ़
राजीव आत्महत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी में पुलिस के हाथ खाली : आरोपीई बेख़ौफ़
हापुड न्यूज संवाददाता
हापुड । दो माह पूर्व हुई टिम्बर व्यापारी राजीव कंसल की आत्महत्या के चलते मौत के मामले में पुलिस के हाथ खाली, सूदखोरों से परेशान होकर लकड़ी व्यापारी राजीव कंसल ने गोली मारकर की थी आत्महत्या, म्रतक के परिजनों की तहरीर पर मनीष उर्फ मक्खन, योगेश दलाल, हेमचंद सर्राफ, संजीव अग्रवाल के खिलाफ दर्ज हुआ था मुकदमा, मुकदमा दर्ज होने के बाद भी दो महीनों से खुलेआम शहर में घूमकर पुलिस को चुनौती दे रहे है आरोपी सूदखोर। सूदखोरों में नही दिखाई दे रहा हापुड़ पुलिस का कोई खोफ। पीड़ित परिवार कानून से न्याय मिलने की आस लगाए बैठा।
सूदखोरों पर मेहरबान क्यों हो रही है हापुड़ पुलिस, आखिर पीड़ित परिवार को कब मिलेगा न्याय , क्या सूदखोरों को मिल रहा है राजनीतिक संरक्षण या फिर सांठगांठ कर बचने का प्रयास कर रहे है सूदखोर आरोपी। आरोपी सूदखोर शहर में खुलेआम घूमकर पुलिस को दे रहे है चुनोती।
पीड़ित परिवार दर दर की ठोकर खाने को मजबूर।
0 Response to "HAPUR NEWS - राजीव आत्महत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी में पुलिस के हाथ खाली : आरोपी बेख़ौफ़ "
एक टिप्पणी भेजें