
HAPUR NEWS : अवैध असलाह के साथ अलग-अलग जगह से दो गिरफ्तार अवैध असलाह भी बरामद
अवैध असलाह के साथ अलग-अलग जगह से दो गिरफ्तार अवैध असलाह भी बरामद
हापुड न्यूज संवाददाता मौ. अहसान
मुजफ्फरनगर/जानसठ । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के अपराधीयों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के अंतर्गत जानसठ पुलिस ने दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार जानसठ इंस्पेक्टर बबलू सिंह वर्मा के नेतृत्व में जानसठ पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लग गई जब पुलिस टीम नें दो अभियुक्तो को धर दबोचा और तलाशी के दौरान अभियुक्तों के पास से अवैध असलाह भी बरामद करने का पुलिस ने दावा पेश किया है। पुलिस गिरफ्त में आए अभियुक्तों की पहचान सलीम उर्फ दाल पुत्र इकबाल उर्फ बाले गुर्जर निवासी ग्राम तिसंग थाना जानसठ शोकीन पुत्र असलम निवासी ग्राम कम्हेडा थाना ककरौली जनपद मुजफ्फरनगर के रूप में हुई। इंस्पेक्टर बबलू सिंह वर्मा ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि एक अभियुक्त जानसठ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मन्तौड़ी तिराहा व दूसरे को ढांसरी गेट से उस समय धर दबोचा जब वह किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में खड़े थे । जानसठ पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को मेडिकल परीक्षण उपरांत सलाखों के पीछे भेज दिया। इंस्पेक्टर बीएस वर्मा ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों पर मीरापुर रामराज ककरौली आदि थानों में मुकदमें पंजीकृत हैं शातिर अभियुक्तों का और आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। शातिर अभियुक्तों को दबोचने वाली पुलिस टीम में मुख्य रूप से एसएसआई बीरबल, कस्बा चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह, कॉन्स्टेबल बंटी सैनी, जितेंद्र, पंकज कुमार आदि मौजूद रहे।
0 Response to "HAPUR NEWS : अवैध असलाह के साथ अलग-अलग जगह से दो गिरफ्तार अवैध असलाह भी बरामद"
एक टिप्पणी भेजें