
HAPUR NEWS : नांगा बाबा ने युवक को बनाया ठगी का शिकार
नांगा बाबा ने युवक को बनाया ठगी का शिकार
रकम दोगुनी करने के चक्कर में पचास हजार रुपये ठगकर नांगा बाबा फरार
हापुड न्यूज संवाददाता कबीर रिजवान
मुजफ्फरनगर/जानसठ । थाना क्षेत्र के गांव कवाल के निकट एक नांगा बाबा युवक से पचास हजार रुपए ठगकर फरार हो गया । सूचना पर पहुंची दो थानों की पुलिस ने आसपास की खा़क खंगाली लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी। जानसठ कोतवाली में तहरीर देते हुए जनपद बिजनौर के थाना मंडावली क्षेत्र के गांव नियामतपुर निवासी शेखर कुमार पुत्र नरपाल सिंह ने बताया कि वह बैंक में रिकवरी एजेंट के रूप में काम करता है और वह स्कूटी पर सवार होकर नजीबाबाद से मुजफ्फरनगर जा रहा था लेकिन जैसे ही वह जानसठ कोतवाली क्षेत्र के गांव कवाल पुलिस चौकी के निकट दिशा शौच के लिए रुका तो तभी पीछे से सफेद रंग की एक इंडिगो गाड़ी आकर रुक गई और गाड़ी में बैठे बाबा ने उससे रास्ता मालूम किया । जिसके उपरांत बाबा ने लगभग उससे 10 मिनट वार्ता कर अपने झांसे में फंसा लिया और उसको रकम दोगुनी करने का लालच देते हुए कहा कि उसके पास जो पैसे हैं उन पर बाबा की फूंक लगवाकर पैसे कई गुना बढ़ जाने की बात कही जिस पर शेखर के मन में भी लालच आ गया और उसने बैग में रखी पचास हजार रूपये की गड्डी पर बाबा से फूंक लगवाने के लिए निकाल ली । देखते ही देखते बाबा ने उसके नोटों पर काली भभूती डालकर आंख बंद करकर मंत्र पढ़ने को कहा जिस पर पीड़ित युवक मंत्र पढ़ने लगा और इसी बीच मौके का फायदा उठा ढोंगी बाबा ने उसके हाथों से नोटों की गड्डी छीन ली। जिस पर पीड़ित युवक ने गाड़ी में बैठे बाबा के हाथों से अपने रुपए वापस लेने का प्रयास किया तो वह काफी दूर तक गाड़ी के साथ साथ घसीटते चला गया और ठग बाबा वह उसके साथी चालक ने गाड़ी तेज रफ्तार से दौड़ाकर मौके से रफूचक्कर हो गए । जिसके बाद पीड़ित शेखर ने सिखेड़ा थाना व जानसठ पुलिस को घटना की सूचना दी सूचना पाकर तत्काल ही सिखेड़ा थाना अध्यक्ष व कवाल चौकी इंचार्ज अमरेश सिंह पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आसपास खोजबीन की लेकिन पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी। आपको बताते चलें कि गत दिवस मीरापुर क्षेत्र में भी इसी तरह की घटना प्रकाश में आ चुकी है । पीड़ित शेखर को जानसठ पुलिस नें कार्रवाई का आश्वासन दिया है साथ ही इंस्पेक्टर जानसठ बीएस वर्मा ने पुलिस टीम को आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालनें के निर्देश दिए।
0 Response to "HAPUR NEWS : नांगा बाबा ने युवक को बनाया ठगी का शिकार "
एक टिप्पणी भेजें